
कुलां गुरुद्वारा में हुई बैठक में हिसार सरदार सुखसागर सिंह ने लिया भागहिसार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुद्वारा साहिब कुलां में अमृतसर मुख्यालय से विशेष रूप से पहुंचे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के सदस्यों की आवश्यक बैठक हुई। इस बैठक में गुरुद्वारा गोबिंद नगर, डाबड़ा चौक हिसार के सेवादार एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान तथा हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व सदस्य सरदार सुखसागर सिंह भी हिसार से शामिल हुए। सरदार सुखसागर सिंह ने मंगलवार काे बताया कि बैठक में गुरुद्वारों के पास चल रही तंबाकू और हुक्का की दुकानों के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा की गई। स. सुखसागर ने गुरुद्वारा गोबिंद नगर के पास हुक्का और तंबाकू का सेवन करके गुरुद्वारा की पवित्रता को भंग किए जाने का मुद्दा बैठक में उठाया जिसकी बैठक में कड़ी निंदा व रोष व्यक्त किया गया। एसजीपीस सदस्यों ने गुरुद्वारा के पास हुक्का पीने वालों व तंबाकू का सेवन करने वालों के खिलाफ सरकार व प्रशासन से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ऐसी दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर भी विशेष बल दिया कि कि यह एक गंभीर सामाजिक चिंता का विषय है कि इसकी बार-बार शिकायत के बावजूद भी सरकारी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बैठक में एसजीपीसी सदस्यों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हम गुरुद्वारों की पवित्रता और उनकी रक्षा के लिए एकजुट हैं और शासन-प्रशासन से इस तरह की दुकानों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हैं। सरदार सुखसागर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब गोबिंद नगर, हिसार की पवित्रता भंग लेने को लेकर इस बारे में उन्होंने हिसार के पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अनेक स्थानों पर शिकायत है अभी प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है। बैठक में मुख्य रूप से स. सुखसागर सिंह के अलावा एसजीपीसी मैंबर में बीबी अमरजीत कौर बाड़ा, हरपाल सिंह महरवां, सुखविन्द्र सिंह एसजीपीसी मैंबर, स. रणजीत सिंह, सुखविन्द्र सिंह टोहाना, स. गुरपिन्द्र सिंह, स. काका सिंह, स. परमजीत सिंह, स. इकबाल सिंह खोखर, स. गुरमेल सिंह इंस्पेक्टर एसपीजीसी, स. जसवीर सिंह, स. गुरलाल सिंह, स. शेर सिंह, स. मलकीत सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
