Assam

डिमलगांव में ‘सखी निवास’ की आधारशिला रखी गई

डिमलगाँव में 'सखी निवास' की आधारशिला रखी गई।
डिमलगाँव में 'सखी निवास' की आधारशिला रखी गई।
डिमलगाँव में 'सखी निवास' की आधारशिला रखी गई।

कोकराझार (असम), 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कामकाजी महिलाओं को सशक्त बनाने और लैंगिक अनुकूल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कोकराझार ज़िला के डिमलगांव में आज सखी निवास वर्किंग विमेन हॉस्टल की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर बीटीसी के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग के प्रभारी कार्यकारी सदस्य गौतम दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सखी निवास का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सुरक्षित और सुलभ आवास प्रदान करना है, जिससे उन्हें एक ऐसा सुरक्षित वातावरण मिल सके जो उनके पेशेवर विकास और समग्र कल्याण में सहायक हो।

इस कार्यक्रम में विधायक लॉरेंस इस्लारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक गौरी शंकर शर्मा, बीटीसी के डब्ल्यूसीडी सचिव पामी ब्रह्म, तथा संयुक्त निदेशक सह सीएचडी समीर दास भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ), पर्यवेक्षकगण, जिला पोषण अभियान और मिशन शक्ति टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (एडब्ल्यूडब्ल्यू), आंगनबाड़ी सहायिका (एडब्ल्यूएच) और स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रकार की अधोसंरचना को महिलाओं की कार्यक्षमता में भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल बताया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top