
मंडी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटवार भवन और मंदिर की ओर जाने वाले सम्पर्क सड़क मार्ग में चह नाले के पास सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही रुक गई है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग की अनदेखी और नालियां न बनने से सारा पानी सड़क में बह रहा है जिसके कारण सड़क धँस गई तथा नाले के पानी के कारण साथ लगते पुल की नींव भी खोखली हो गई है तथा पुल को भी खतरा पैदा हो गया है।
लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र इस सड़क की मुरम्मत करने की मांग की है। इधर, कनिष्ठ अभियंता नेरी सेक्सन किशोरी लाल चौहान का कहना है कि सड़क क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, शीघ्र ही मुरम्मत करवा दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
