HimachalPradesh

सुदृढ़ समाज की नींव स्वस्थ माताओं और पोषित बच्चों से रखी जाती है : सुरजीत सिंह ठाकुर

पोषण माह का समापन समारोह के दौरान।

मंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह मंडी जिला के पधर उपमंडल के मिनी सचिवालय सभागार में उपमंडलाधिकारी पधर सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान पोषण, स्वास्थ्य, और सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम से जुड़ी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ने तीन बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न करवाया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म भी करवाई।

सुरजीत सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर संतुलित आहार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और स्वच्छता की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि सुदृढ़ समाज की नींव स्वस्थ माताओं और पोषित बच्चों से ही रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पोषण माह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली में सुधार लाने का निरंतर प्रयास है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर से ही पोषण की शुरुआत करनी चाहिए।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, जिला परिषद सदस्या शारदा ठाकुर, बीडीसी सदस्य कविता चौहान एवं वीना कुमारी, थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर, हेल्थ एजुकेटर उर्मिला चंदेल, एएसआई अरविंद कुमार, खंड समन्वयक सुनील ठाकुर, सांख्यिकी सहायक भूपेंद्र कुमार, वृत पर्यवेक्षक रोशन लाल, जगदेव, विजय कुमार, रीना देवी, अनीता देवी, गुड़ी देवी, चंचल जसवाल सहित परियोजना द्रंग की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम, स्वागत गीत, पोषण पर समूह गान और चौहर घाटी की पारंपरिक नाटी प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंचायत समिति अध्यक्ष शीला ठाकुर और उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। बाल विकास परियोजना अधिकारी कुंदन हाजरी ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए पोषण माह की उद्देश्यों तथा पोषण संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top