Jammu & Kashmir

पूर्व मंत्री ने सरकार से बाढ़ और भूस्खलन प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज और त्वरित पुनर्वास की मांग की

पूर्व मंत्री ने सरकार से बाढ़ और भूस्खलन प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज और त्वरित पुनर्वास की मांग की

जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश, फ्लैश फ्लड्स और वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन से हुई जनहानि पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बाली भगत ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इन प्राकृतिक आपदाओं ने जम्मू-कश्मीर में व्यापक तबाही और हजारों निवासियों, श्रद्धालुओं व स्थानीय समुदायों को अपार कष्ट पहुंचाया है। अपने बयान में भगत ने मांग की कि सरकार तुरंत पर्याप्त मुआवजा घोषित करे और प्राकृतिक आपदा प्रावधानों तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करे। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजन, घर या रोज़गार खोया है, उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।

पूर्व मंत्री ने कृषि भूमि, बाग-बगीचों और फसलों के नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने छोटे व्यापारियों, जुग्गी-रेहड़ी और फड़ी वालों के लिए भी आर्थिक सहायता की मांग की, जिनका जीवन-यापन बाढ़ और भारी वर्षा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों, लिंक सड़कों, पुलों, नालों, आवासीय मकानों, सरकारी स्कूलों और अन्य सार्वजनिक भवनों को भारी क्षति हुई है। विशेषकर वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन ने जहां श्रद्धालुओं की जान ली है, वहीं लाखों भक्तों की यात्रा भी ठप हो गई है, जिससे आस्था-आधारित पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है।

भगत ने प्रशासन से आग्रह किया कि क्षतिग्रस्त राजमार्गों, सड़कों, पुलों, नहरों और सार्वजनिक ढांचों की बहाली तत्काल शुरू की जाए, ताकि आवश्यक सेवाएं बहाल हों और प्रभावित परिवारों का पुनर्वास हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय निकायों के बीच समन्वय से ही हालात सामान्य किए जा सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहत, मुआवजा और ढांचागत बहाली की एक समग्र योजना बनाना अब आवश्यक है, जिससे लोगों, श्रद्धालुओं और जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालिक प्रभाव कम किया जा सके। भगत ने अंत में सरकार से अपील की कि वह तेजी और निर्णायक कदम उठाकर प्रदेशवासियों की सुरक्षा, भलाई और आजीविका सुनिश्चित करे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top