

– ज्वाला देवी गंगापुरी में हुआ छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह – केशव पाण्डेय छात्र सांसद तथा अंजलि रैयकवार कन्या भारती की प्रधानमंत्री एवं रुद्रांश मिश्र शिशु भारती के अध्यक्ष बने
प्रयागराज, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्या भारती के विद्यालयों में छात्र संसद का गठन किया जाना छात्रों के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना का एक अभिन्न अंग है। यह बातें मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय शीतल प्रसाद गौड़ ने शनिवार को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी, रसूलाबाद में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह में सम्बोधित करते हुए कही।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय में छात्र संघ की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब की यह सोच रहती है कि हमारे छात्र शैक्षिक विकास के साथ-साथ राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं क्रियात्मक रूप से इतने योग्य बने कि विद्यालय से निकलने के बाद वे देश व समाज को नई दिशा दे सकें। छात्र संसद के माध्यम से विद्यार्थी में उत्तरदायित्व स्वीकार करने की क्षमता आती है तथा वह विद्यालय के अनुशासन, बौद्धिक क्रियाकलाप व खेलकूद की गतिविधियों में सहायक सिद्ध होता है, जिससे छात्र का स्वयं विकास तो होता ही है विद्यालय की प्रत्येक गतिविधियां छात्र के माध्यम से ही सुचारू रूप से संचालित होती हैं। मुख्य अतिथि ने छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के प्रधानमंत्री, अध्यक्ष, उपप्रधानमंत्री, उपाध्यक्ष, सेनापति एवं उपसेनापति को शपथ दिलायी।
विशिष्ट अतिथि अपर शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय घनश्याम ने कहा कि संविधान का पालन करें और स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखें और उनका सम्मान करें। भारत की सम्प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।
कार्यक्रम अध्यक्ष के.डी. श्रीवास्तव (अवकाश प्राप्त सहायक निदेशक ऑडिट विभाग उप्र) ने कहा कि आज विद्या भारती की ओर से गठित छात्र संसद के इस अभिनव स्वरूप को देखकर यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हमारे ये नौनिहाल विद्यालय के साथ-साथ समूचे देश की भी बागडोर सभालनें में सक्षम हैं।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने आये अतिथियों का परिचय कराते हुए सम्मान कराया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी छात्र संसद प्रमुख आचार्य जनार्दन प्रसाद दुबे ने रखी। भैया केशव पाण्डेय विद्यालय छात्र संसद तथा बहन अंजलि रैयकवार कन्या भारती की प्रधानमंत्री एवं रुद्रांश मिश्र शिशु भारती अध्यक्ष चुने गये। प्रणव शुक्ल तथा राजेश्वरी कुंवर, शारदा झा उपप्रधानमंत्री एवं श्रद्धा धुरिया उपाध्यक्ष चुनी गईं। जबकि प्रांजल सिंह एवं आराध्या पांडेय को सेनापति तथा शांभवी तिवारी को मंत्री चुना गया।
मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सरोज सिंह ने तथा आभार ज्ञापन विद्यालय की आचार्या बेबिका राय ने किया। कार्यक्रम में चंद्रमौली त्रिपाठी, प्रदीप तिवारी, हरीश प्रताप, राजेन्द्र मोहन ओझा, शिवानन्द मिश्र, सुयश सिंह, लक्ष्मी नारायण शुक्ल के अतिरिक्त छात्र-छात्राएं एवं आचार्यगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
