
कानपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना (सीएम ग्रीडस) के अंतर्गत दीप सिनेमा चौराहे से लेकर सोटे बाबा मंदिर तक 2685.92 लाख रुपये की कीमत से समर्पित विकास एवं उन्नयन कार्य के लिए भूमि पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, विधायक महेश त्रिवेदी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस परियोजना के अंतर्गत कुल लागत छब्बीस करोड़ पिच्यासी लाख बानवे हजार रुपये की धनराशि से 1.8 किलोमीटर लंबी एवं 36.00 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। यह मार्ग अत्याधुनिक तकनीकों से विकसित किया जाएगा, जिसमें सुव्यवस्थित पैदल पथ, आधुनिक जल निकासी प्रणाली, ऊर्जा-संवहनीय स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें, हरित पट्टी एवं सार्वजनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर महापौर ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन सदैव जन सेवा के लिए तत्पर है। इस प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से न केवल जनमानस को सुगम आवागमन का लाभ प्राप्त होता है, बल्कि यह परियोजना विकास की उत्कृष्ट अभिव्यक्ति भी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से नागरिकों को सुदृढ़ सड़क अवसंरचना, सुरक्षित पदयात्रा पथ, हरित वातावरण, आधुनिक सुविधाएं एवं सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध होगी।
यह परियोजना नगर के चतुर्दिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी तथा आगामी समय में नागरिकों को एक सुरक्षित, सुलभ एवं आधुनिक सड़क अवसंरचना उपलब्ध कराएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
