Uttrakhand

जागेश्वर धाम के स्वरुप से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बर्दाश्त

जागेश्वरधाम का स्वरुप

अल्मोड़ा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जागेश्वरधाम में मास्टर प्लान को लागू करने के लिए 500 मीटर भूमि अधिग्रहण को लेकर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ बैठक की। स्थानीय लोगों ने कहा कि जागेश्वर के स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि अधिग्रहण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक निजी सभागार में हुई बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट में डीएम आलोक कुमार पांडे से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय की मांग को देखते हुए लोगों के सहयोग से 500 मीटर में बड़ा प्रोजेक्ट, जिसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 500 मीटर के अधिग्रहण संबंधित निर्णय स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों से लिया जाएगा। इस दौरान यहां पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट, पष्टी भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश चंद्र भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top