RAJASTHAN

चौथ माता मंदिर परिसर में रात को घुसा लेपर्ड, कुत्ते का शिकार कर लौट गया जंगल

चौथमाता मंदिर

सवाई माधोपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित ऐतिहासिक चौथ माता मंदिर में रविवार रात एक तेंदुए (लेपर्ड) के घुस आने से सनसनी फैल गई। करीब रात 11:45 बजे लेपर्ड मंदिर परिसर में दाखिल हुआ और वहां काफी देर तक घूमता रहा। इस दौरान उसने एक कुत्ते का शिकार भी कर लिया।

मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने बताया कि देर रात मंदिर परिसर से कुत्तों के तेज चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। जब पुजारी जागकर मंदिर पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि एक तेंदुआ मंदिर की सीढ़ियों पर दिखाई दे रहा है। यह दृश्य देखकर पुजारियों और मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

उल्लेखनीय है कि चौथ माता मंदिर घने जंगल से घिरा हुआ है, जहां जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। यह पहली बार नहीं है जब मंदिर परिसर में तेंदुए के आने की घटना हुई हो। इससे पूर्व भी कई बार मंदिर में या उसके आसपास लेपर्ड देखे जा चुके हैं। इस वजह से स्थानीय श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच दहशत का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top