Madhya Pradesh

गुना : पूरी रात बरसा पानी, 24 घंटे में साढ़े 5 इंच बरसे बादल

24 घंटे में
24 घंटे में
साढ़े 5 इंच बरसे बादल

गुना, 23 जून (Udaipur Kiran) । पूरे जिले में बारिश का दौर लगातार जारी बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में बादल धमाकेदार अंदाज में बरसे है। गुना में लगभग साढ़े 5 इंच बारिश इस दौरान दर्ज की गई। जिसने सब जगह पानी-पानी कर दिया है। शहर के साथ ही अंचल में जोरदार बारिश दर्ज हुई है। जिले की तहसीलों में बमौरी में सबसे अधिक 255 मिमी बादल बरसे है। जिले भर में हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। नदी-नाले जहां उफान पर आ गए है तो ग्रामीण क्षेत्रों का शहर से संपर्क कट गया है। शहर में भी कई कॉलोनियों में पानी भर गया है तो निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। अच्छी बात यह है दोपहर से बादल थमे हुए है, हालांकि यह आसमान पर बने रहकर लगातार बरसने का संकेत दे रहे है। मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

पूरी रात बरसा पानी

बारिश का दौर पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर जारी बना हुआ है। बीते रोज सुबह से दोपहर तक बारिश हुई। इसके बाद कुछ देर के लिए बादल बरसना बंद हुए। देर शाम फिर बादलों ने आसमान पर अपना डेरा जमाया और बरसने लगे। इसके बाद बारिश का दौर पूरी रात जारी रहा। इस बीच कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश होती रही। जो सोमवार को दोपहर तक जारी रही।

जनजीवन अस्तव्यस्त, कई स्थानों पर भरा पानी

24 घंटे की बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। कई जगह पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर के साथ ही अंचल में भी हालात खराब है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति बमौरी में सामने आ रही है। जहां फतेहगढ़ स्थित सीएम राइज स्कूल के में बारिश का पानी भर गया है, जिससे स्कूल का संचालन ठप हो गया है, वहीं बरसाती पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे कई गांवों का आपस में संपर्क कट गया है। इसके साथ ही खजूरी पंचायत के ग्राम शाहपुर और शाहपुर शासकीय विद्यालय में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है । गुना के सिलावटी में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे कई गांवोंं का संपर्क टूट गया है। परवाह की सहरिया बस्ती में पानी भरने की खबर है। इसके साथ ही म्याना विद्युत सब स्टेशन में पानी भर गया है। यहां तालाब जैसी स्थिति बन गई है। इसी क्रम में बारिश में रेलवे के अंडरब्रिजों की समस्या फिर सामने आई है। म्याना, सिंगवासा सहित सभी अंडरब्रिजों में पानी भरने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे है।

नदियों ने पकड़ी गति, तालाब भी भरने लगे

जोरदार बारिश से जहां जिले भर की नदियों ने गति पकड़ ली है तो तालाब भी भरने लगे है। शहर की गुनिया नदी सोमवार को तेजी से बहती देखने को मिली । मंदोल तालाब लबालब होकर ओवर फ्लो हो गया। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए, वहीं बमोरी के कचंनपुरा वाडिया डेम में भी 7 फिट तक पानी आ गया। शहर के भुजरिया व सिंहवासा तालाब में भी बड़ी मात्रा में पानी आ गया है। अन्य तालाबों में भी पानी सुुकूनदायक स्थिति में पहुँच गया है।

सबसे ज्यादा बमौरी में हुई बारिश

जिले में बीते 24 घंटे में 88.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 143.1 मिमी., बमोरी में 255.0 मिमी., आरोन में 36.0 मिमी., राघौगढ़ में 98.0 मिमी., चांचौड़ा में 11.0 मिमी., कुंभराज में 50.0 एवं वर्षामापी केन्द्र मधुसूदनगढ़ में 26.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top