CRIME

पहले प्रेमी की हत्या कर शव को ठिकाने वाली महिला व दूसरा प्रेमी गिरफ्तार

आरोपी महिला व उसका प्रेमी पुलिस गिरफ्त में

गाजियाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने रोहित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। रोहित की हत्या उसी की प्रेमिका व उसके दूसरे प्रेमी ने की थी। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर उस तकिये को भी बरामद कर लिया है, जिससे मुँह दबाकर रोहित की हत्या की गई थी।

एसीपी प्रियांशीश्री पाल ने बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव चित्रावन सोसायटी से क्रॉसिंग गोल चक्कर की तरफ जाने वाले रास्ते के साईड में बरामद हुआ था। जिसकी पहचान रोहित पुत्र इन्दर निवासी ग्राम नवल सूरजपुर थाना किठोर जिला मेरठ के रूप में हुई थी। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटने से होना पाया गया। जिससे स्पष्ट हो गया कि मृतक रोहित की किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है । इस सम्बन्ध में मृतक रोहित के पिता इन्दर निवासी ग्राम नवल सूरजपुर थाना किठोर जिला मेरठ रिपोर्ट दर्ज कराई।

मंगलवार को पुलिस ने बेबी कुमारी पत्नी रवि निवासी संजय के मकान में किराये पर सोनी महल के पास शान्ति नगर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक तथा उसके दूसरे प्रेमी संजय कुमार न्यू शांति नगर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा पति रवि शराब पीने का आदि था तथा मुझसे आये दिन झगडता रहता था, जिसके चलते रवि को छोडकर गाजियाबाद आकर किराये पर रहने लगी तथा यहां घरों मे काम करके अपना गुजारा कर रही थी। इसी बीच मुलाकात रोहित से करीब 4-5 साल पहले हुई। हम दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे । रोहित 5 अगस्त को मेरे पास आया । रोहित मुझसे से शादी करने की जिद करने लगा था, इसलिए अक्सर रोहित से झगड़ा करती रहती थी। मेरे मकान मालिक संजय के साथ अवैध संबंध थे। संजय के साथ उसके घर में रहना चाहती थी । संजय की पत्नी अधिकतर अपने घर से बाहर रहती थी। मकान मालिक संजय जो कि जल प्लांट में गार्ड की नौकरी करता है, घर आया । हम दोनो ने मिलकर रोहित को गिरा लिया और तकिया से काफी देर तक उसका मुंह व नाक जोर से दबा लिए। जब वह मर गया तो शव संजय ने चित्रावन सोसायटी के पास सड़क के किनारे रखकर तथा मृतक का बैग भी उसके पास रखकर अपने घर चला गया ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top