Bihar

पहली रोटी गाय को, घर-घर जाकर गो माता के लिए रोटियां जुटाएगा ये खास वाहन, युवाओं की अनूठी पहल

पहली रोटी गाय को, घर-घर जाकर गो माता के लिए रोटियां जुटाएगा ये खास वाहन, युवाओं की अनूठी पहल
पहली रोटी गाय को, घर-घर जाकर गो माता के लिए रोटियां जुटाएगा ये खास वाहन, युवाओं की अनूठी पहल

फारबिसगंज/अररिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने गौ माता की सेवा के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। वही, इस संस्था ने रोटी बैंक रिक्शा की शुरुआत की है, जो ये रिक्शा जन्माष्टमी पर्व के दिन से प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे सुबह तक शहर में घर-घर जाकर गौ माता के लिए रोटी और अन्य खाद्य सामग्री एकत्र करेगा।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि यह सेवा जन्माष्टमी पर्व से शुरू हो जाएगी। यह पहल गो सेवा के प्रति जन सहभागिता और जागरूकता को बढ़ाने और लोगों को गो-संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। वही, मारवाड़ी युवा मंच के इस पहल को फारबिसगंज शहर के लोगों ने खूब सराहा है। वही, इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर, महामंत्री निखिल चिरानिया और कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, निशांत गोयल, पूर्व सचिव कुणाल केडिया, जयंत पांडिया, अमन अग्रवाल, प्रमोद केडिया, देवेश गोलछा, विवेक खेमानी समेत कई लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top