


अजमेर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कला अंकुर संस्था द्वारा आयोजित ग्यारहवीं अन्तर्विद्यालय एवं ओपन नृत्य प्रतियोगिता ‘नृत्यांजलि-2025’ का प्रारंभिक चरण सोमवार को सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल, अजमेर के सभागार में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन कला अंकुर, तोषनीवाल इंडस्ट्रीज प्रा. लि. एवं सतगुरु स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में शहर के 20 से अधिक विद्यालयों की 185 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।
प्रारंभिक चरण में प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में चयनित प्रतिभागी अब 26 जुलाई 2025 को आयोजित निर्णायक चरण में भाग लेंगे। निर्णायक चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को तोषनीवाल ट्रॉफी, उपाधियाँ व प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उन्हें कला अंकुर के भावी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर भी दिया जाएगा।
संयोजक श्रीमती मृदुला मित्तल एवं राजीव शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्देश्य और स्वरूप बताया व प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी श्रीमती अंजना बोगावत एवं श्रीमती पल्लवी चतुर्वेदी ने दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें संस्था संरक्षक मंडल, संस्था अध्यक्ष अनिता बाल्दी एवं सतगुरु स्कूल के प्राचार्य संजय दत्ता उपस्थित रहे। श्रीमती अनिता बाल्दी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “इस आयोजन का उद्देश्य अजमेर की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है।” संचालन में माधवी स्टीफन, रेनु शर्मा, श्रद्धि गर्ग, यामिनी अग्रवाल, लता शर्मा, चंद्र भाटिया एवं दिवेता जैन की भूमिका रही।
संस्था उपाध्यक्ष डॉ. रूपा गोयल के अनुसार प्रदर्शनों में लोक, शास्त्रीय और उपशास्त्रीय शैलियों की मोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सह महासचिव श्रीमती रेनु शर्मा ने बताया कि विशेष रूप से समूह नृत्य में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ अत्यंत सराहनीय रहीं। निर्णायक चरण में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक भाग लेंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अनिल जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, रवि शर्मा, रमाकांत अग्रवाल, गोपाल खन्ना, डॉ. महेन्द्र हजारा, विवेक मोदी सहित कई सदस्य सक्रिय रहे। आयोजन में मित्तल ऑर्गेनिक, बालदीप चैरिटी क्लब, एस.सी. तेला चैरिटेबल सोसायटी, गोयल ट्रांसफार्मर्स, राजपूताना म्यूजिक हाउस सहित अनेक संस्थाओं का सहयोग रहा।
चयनित प्रतिभागी इस प्रकार हैं—
कनिष्ठ एकल वर्ग:
सोफिया स्कूल, सेंट स्टीफन्स, देहली वर्ल्ड, मयूर, रियॉन इंटरनेशनल, सेंट मेरी कॉन्वेंट
वरिष्ठ एकल वर्ग:
सतगुरु स्कूल, सेंट मेरी, सेंट एन्सलम्स, मयूर, सेंट पॉल्स, माहेश्वरी पब्लिक
समूह वर्ग:
सेंट स्टीफन्स, देहली वर्ल्ड, सेंट एन्सलम्स, मयूर, ईस्ट पॉइंट, रियॉन इंटरनेशनल, सोफिया, माहेश्वरी
ओपन एकल वर्ग:
जानवी चौटेला, श्रावांकी मेहरिया, सुहानी शर्मा, पलक माथुर, परिधी सोनी, कृतिका कुमावत
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
