Sports

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाला पहला वनडे बारिश के चलते रद्द, दर्शकों में मायूसी

बारिश के चलते पिच और ग्राउंड को पूरी तरह से किया गया कवर

कानपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाला पहला वनडे मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने की घोषणा होते ही अपने चहेते खिलाड़ियों को नजदीक से देखने आए दर्शकों के चेहरे पर मायूसी सी छा गई और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बस द्वारा होटल रवाना हो गए। अब तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे शुक्रवार को जबकि तीसरा और अंतिम वनडे रविवार को खेला जाएगा।

भारत के और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मैच था। जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा था। सुबह से ही हजारों की संख्या में दर्शन स्टेडियम के बाहर मौजूद रहे। कुछ देर बाद उनकी एंट्री भी होने लगी लेकिन फिर बारिश होने लगी। इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे उन्होंने मौसम का जायजा लिया। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए।

उधर पिच पानी से सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से ढक दिया गया है। दर्शकों को उम्मीद थी कि बारिश के रुकने के बाद ओवरों में कटौती कर मैच खेला जाएगा, लेकिन सुबह से दोपहर और फिर शाम होने तक बारिश नहीं रुकी। जिसके चलते रेफरी द्वारा मैच को रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोनों ही टीमें बस द्वारा होटल की तरफ रवाना हो गई।

पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि बारिश से पिच को बचाने के लिए पूरी तरह से ढक दिया गया है। बारिश के रुकते ही सुपर शॉपर मशीन के द्वारा जल्द से जल्द मैदान को सुखाने का काम किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top