RAJASTHAN

सावन का पहला सोमवार : शिवालयों में गूंजा हर- हर महादेव, भक्तों ने किए अभिषेक

jodhpur

जोधपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में आज सावन माह के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्त महादेव मंदिरों की तरफ रूख करते देखे गए। शिवालयों में पुजारियों और महंतों ने एक तरफ जहां विभिन्न तरह से शिवजी का अभिषेक किया वहीं भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक, दुज्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक किया। शिव मंदिरों में आज महिलाओं-युवतियों की खासी भीड़ देखने को मिली।

सावन के पहले सोमवार पर भक्तों ने शिवजी का व्रतोपवास भी रखा। कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर तो शादीसुदा महिलाओं ने पति की दीघायु की कामना के साथ सुख शांति की इच्छा की। मंदिरों में भक्तजन महादेव प्रतिमा के दर्शनार्थ लाइनों में नजर आए।

शहर के प्रमुख शिवालयों अचलनाथ महादेव, रिक्तेश्वर, भोलेश्वर, दूरसंचारेश्वर, भीमभडक़, महाकाळ मंदिर, रातानाडा शिव मंदिर सहित भूतनाथ और पब्लिक पार्क स्थित महादेव मंदिर में विशेष रूप से पूजा अर्चना की। सुबह से ही इन मंदिरों में घंटियों की गंूज के साथ हर हर महादेव के जैकारे सुनाई दिए।

भूतनाथ महादेव मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण पूजन-अर्चन का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भोर से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा। श्रद्धालु ‘भूतनाथ महादेव’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम के तहत पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया, जिसमें गंगाजल, दुग्ध, शहद, दही और घृत आदि से अभिषेक संपन्न हुआ। इसके उपरांत भव्य श्रृंगार कर शिवलिंग को पुष्प, बेलपत्र, चंदन व रुद्राक्ष आदि से अलंकृत किया गया। भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर सिद्ध पीठ गढ़ सिवाना के गादीपति नृत्य गोपालराम महाराज ने भगवान भूतनाथ के दर्शन किए तथा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top