West Bengal

दुर्गापुर में पश्चिम बंगाल का पहला मॉडल कोर्ट भवन उद्घाटित

कलकत्ता हाई कोर्ट

कोलकाता, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में राज्य के पहले मॉडल कोर्ट भवन का उद्घाटन किया। बहुमंजिला इस नवनिर्मित भवन को न्याय व्यवस्था की जरूरतों और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक स्वरूप दिया गया है।

दुर्गापुर अनुमंडलीय न्यायालय का यह भवन पश्चिम बंगाल में अपनी तरह का पहला मॉडल कोर्ट है। इसमें डिजिटल तकनीक, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और आसान संचार व्यवस्था की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। न्यायिक सेवाओं को तेज और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस भवन पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि वादियों को त्वरित सेवाएं मिल सकें और मामलों का निस्तारण समय पर हो।

मुख्य न्यायाधीश शिवगणनम ने कहा कि इस भवन के उद्घाटन के साथ ही राज्य में मॉडल कोर्ट प्रणाली की शुरुआत हुई है। इससे न्यायिक तंत्र पर दबाव कम होगा और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

उद्घाटन समारोह में उच्च न्यायालय और जिला अदालतों के कई न्यायाधीश, अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। दुर्गापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देबव्रत साई ने कहा कि अधिवक्ताओं में इस भवन को लेकर उत्साह है।

अब तक दुर्गापुर महकमा अदालत, उपमंडल प्रशासनिक भवन की तीन मंजिलों में संचालित होती थी। नए भवन का निर्माण आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) को सौंपा गया था।

दुर्गापुर औद्योगिक नगरी और नियोजित शहरी क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध है। यह न केवल इस्पात उत्पादन का प्रमुख केंद्र है, बल्कि यहां ट्रेन के पहियों का निर्माण भी बड़े पैमाने पर होता है।

हालांकि यह राज्य का पहला मॉडल कोर्ट है, लेकिन आने वाले समय में अन्य जिलों में भी इस तरह की आधुनिक अदालतें चरणबद्ध तरीके से स्थापित की जाएंगी। ————————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top