HimachalPradesh

श्रीखंड यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति

श्रीखंड यात्रा

कुल्लू, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की धार्मिक आस्था और साहस की प्रतीक श्रीखण्ड महादेव यात्रा वीरवार 10 जुलाई से शुरू हो गई है। श्रीखंड के लिए प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति प्रदान की गई है। मिल्क फेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया गया।

पहला जत्था वीरवार सुबह 5 बजे सिंहगाड से रवाना किया गया है। पहले जत्थे में 150 से 200 श्रद्धालु शामिल हुए। आज तक 5200 लोगों ने श्रीखण्ड यात्रा के लिये ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग को 5 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 5 बेस कैंप स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिंहगाड, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग में बनाए गए इन बेस कैंपों में स्वास्थ्य,पुलिस, होमेगॉर्ड, एसडीआरएफ, अभिमास मनाली की टीम तैनात होगी एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने बताया कि सिंहगाड में श्रद्धालुओं बाकी रेजिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य जांच की जायेगी। सिंहगाड में ही किसी कारणवश जिनका ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पाया है, ऐसे श्रद्धालुओं के लिये सिंहगाड में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी बेस कैंपों में नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं।

उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 60 पुलिस जवान, 18 एसडीआरएफ के जवान, 10 होमगार्ड, 24 अभिमास मनाली के स्वयंसेवी, 20 राजस्व, 20 पंचायती राज, 15 वन, जल शक्ति, लोक निर्माण और विद्युत विभागों के कर्मचारी तैनात रहेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि यात्रा के दौरान भोजन के रेट भी तय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता को लेकर किए गए समुचित प्रबंधों से यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रा सुचारू, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top