
– औषधि निर्माण के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसशाला का निर्माण भी किया जाएगा
– पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
इंदौर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सबसे पुराने पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वाशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर में संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशन में कुछ आवश्यक व्यवस्थाएं और सुविधा प्रारम्भ हुई है। जिससे न सिर्फ मप्र के बल्कि महाराष्ट्र राज्य के नागरिक भी लाभांवित हो रहे हैं। महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि यहां अब महिलाओं की डिलिवरी के साथ 14 विभागों में राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग के मापदंडों के अनुरूप शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बढ़ गए है। वर्ष 2018 में नए भवन में प्रारम्भ होने के साथ ही अब डिजिटल लायब्रेरी व डिजिटल रचना शरीर म्यूज़ियम, डिजिटल एक्सरे, सोनोग्राफी, पंचकर्म,मधुमेह व त्वक रोग इकाई,ओटी, फिसियोथेरेपी, औषधि वितरण, विद्यार्थियों के लिए बस व्यवस्था और आपात समय के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध हो गई है।
इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वाशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में संभागायुक्त ने प्रदेश के सबसे पहले बने आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर के प्रगति एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आयुर्वेदिक औषधि निर्माण के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त विशाल रसशाला का निर्माण किया जाए। साथ ही योग विषय पर नये पाठ्यक्रम शुरू किए जाए। योग क्षेत्र में कार्य कर रही राष्ट्रीय स्तर की योग संस्थाओं के साथ मिलकर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाए। साथ ही आयुर्वेद से जुड़े विषयों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, वर्कशॉप आदि के आयोजन किए जाए, ताकि संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित प्राध्यापकों को आयुर्वेद विषय में हो रहे नित नये अनुसंधान सहित नवीन तकनीकों की जानकारी मिले। एक ऐसी स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाए, जिसमें आयुर्वेद विषय के शोधार्थी विद्यार्थियों द्वारा किए गए नये शोध की तथ्यात्मक जानकारी हो।
कार्यकारिणी बैठक में चिकित्सकीय कार्यों, ओ.टी. प्रसव इकाई आदि आकस्मिक परिस्थितियों में निर्बाध प्रकाश व्यवस्था, जी+3 लिफ्ट स्थापना, एप्रोच रोड़ पर प्रकाश व्यवस्था, सोनोग्राफी सुविधा, परिसर में धनवंतरी भगवान की मूर्ति स्थापना, 20.97 एकड़ भूमि के संरक्षण हेतु तार फेसिंग का कार्य, सभाकक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष में रिनोवेशन कार्यों पर चर्चा हुई।
बैठक में बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह वीसी के माध्यम से जुड़े। जबकि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया, उप प्रधानाचार्य डॉ. अरविन्द कुमार पटेल, बुरहानपुर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अजमेर सिंह गौड़, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की सदस्य अनामिका माइकल, आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन के प्रो.डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं अन्य संबंधित अधिकारी संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
