
कुछ समय पहले सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म ‘जटाधारा’ की घोषणा की गई थी, जिसने सिनेमाप्रेमियों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी थी। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। यही वजह है कि हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के दर्शक इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं। लंबे समय से लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है।
फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार ‘जटाधारा’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिससे यह व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंच सके। रिलीज डेट का ऐलान करते हुए फिल्म का शानदार मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म के रहस्यमयी और पौराणिक अंदाज की झलक देखने को मिलती है। निर्माताओं ने इसके साथ लिखा, अंधकार की गहराइयों से, दिव्यता उभरती है। यह टैगलाइन फिल्म की कहानी और थीम के रहस्य को और गहरा करती है।
‘जटाधारा’ का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने मिलकर किया है। फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है। सोनाक्षी और सुधीर बाबू के साथ इसमें दिव्या खोसला कुमार और शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। भव्य सेट्स, रहस्यमयी कहानी और पैन-इंडिया रिलीज की योजना के साथ ‘जटाधारा’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। दर्शक अब बेसब्री से 7 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
