
बीकानेर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 का आयोजन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के इंडोर स्टेडियम में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल प्रबंधक जयपुर द्वारा विभिन्न सहयोग समितियां गठित की गई हैं, जो जिला कलेक्टर द्वारा बनाई गई समितियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगी। संबंधित खेल प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार दायित्व सौंपे गए हैं।
5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 के सफल आयोजन के लिए 20 नवंबर से 6 दिसंबर तक क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर का दैनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा।
क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण बीकानेर में कार्यरत कोच केशव बिस्सा आगामी खेलाे इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 में प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव