Uttar Pradesh

जन्माष्टमी का पर्व हमारे जीवन का उत्कर्ष है : गणेश केसरवानी

सम्बोधित करते महापौर

– महापौर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कमेटी के कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

प्रयागराज, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार को श्री श्री बाल कृष्ण जन्माष्टमी कमेटी कीडगंज के सभी कार्यकर्ता, सहयोगी एवं ब्लॉगर्स को अंगवस्त्रम पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हम सभी के जीवन का उत्कर्ष है।

महापौर ने कहा कि कमेटी के संयोजक आयुष अग्रहरि और उनकी पूरी टीम ने शानदार कार्यक्रम करके पूरे कार्यक्रम को उत्सव बना दिया, जो नौजवानों के अंदर सनातन धर्म के प्रति एक नई उत्साह पैदा किया है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व जीवन का उत्कर्ष, उमंग और उत्साह है। भगवान श्री कृष्ण की लीला व्यक्ति को सत्य धर्म और सत्कर्म के प्रति चलने का संदेश देती है।

इस अवसर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्म राष्ट्र की स्थापना की और हमें भी उन्हीं के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। कार्यक्रम के संयोजक आयुष अग्रहरि ने कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति सफल आयोजन को लेकर आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा एवं सर्वेश पांडे ने किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, पार्षद मुकेश कसेरा, अधिवक्ता टी. एन. दीक्षित, टीपी मिश्रा, नरेंद्र जायसवाल, अजय अग्रहरि, कमलेश केशरवानी, किशन चंद्र जायसवाल, विवेक मिश्रा एवं कमेटी के सभी कार्यकर्ता, सहयोगी एवं ब्लॉगर्स उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top