
पन्ना, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपने बेशकीमती हीरों के लिए मध्य प्रदेश का मशहूर पन्ना जिला एक बार फिर चर्चा में है। यहां की रत्नगर्भा धरती ने एक महिला को एक ही दिन में आठ हीरे देकर लखपति बना दिया है।
दरअसल बडग़ड़ी गांव की निवासी रचना गोलदार ने हजारा मुड्ढा इलाके में अपनी उथली खदान लगाई थी। नियम अनुसार उन्होंने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया था। जब उन्होंने अपनी खदान से मिट्टी की जांच की तो उन्हें एक साथ आठ हीरे मिले। रचना गोलदार के कुल 3 बच्चे हैं। इनमें एक लडक़ी और दो लडक़े हैं। दोनों लड़के बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं। लड़की की शादी हो गई है। पति भी हीरा खदान का ही काम करते हैं।
इस संबंध में उक्त महिला ने बताया कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले रुपयों से वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारेगी और आगे भी हीरे की खदान लगाएगी। हीरा अधिकारी रवि पटेल के अनुसार ये सभी हीरे जेम क्वालिटी के हैं, जिनका वजन क्रमशः 0.58, 0.16, 0.40, 0.14, 0.46, 0.23, 0.79 और 0.34 सेंट है। जिनका कुल वजन 3.10 कैरेट है। इन हीरों की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।
रचना गोलदार ने बुधवार शाम को ये सभी हीरे पन्ना के कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में जमा करा दिए थे । इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी में मिली रकम में से सरकार की रॉयल्टी काटने के बाद, बाकी की राशि रचना को सौंप दी जाएगी। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पटी हीरा खदान से एक आदिवासी महिला को भी तीन हीरे मिले थे। पन्ना की धरती एक बार फिर लम्बे समय के बाद फिर से लोगों को रातोंरात अमीर बना रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
