Chhattisgarh

गायत्री परिवार के परिजनों ने लिया अन्न दान,अंश दान एवं समय दान का संकल्प

गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित बैठक में उपस्थित गायत्री परिजन।

धमतरी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा जनवरी 2026 से प्रारंभ हो रहे जन्म शताब्दी समारोह को सफलता पूर्वक संपन्न कराने डाॅ चिन्मय पण्डया प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय के संदेश एवं निर्देश के बारे में जानकारी देने धमतरी ब्लाॅक की बैठक का आयोजन 21 जुलाई काे किया गया। बैठक में आगामी कार्ययोजना के बारे में चर्चा की गई।

जिला समन्वयक दिलीप नाग ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पांच चरणों में किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में शांतिकुंज हरिद्वार में बसंत पंचमी पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय सम्मेलन 20 से 23 जनवरी 2026 को किया जाएगा। सम्मेलन में कार्यकर्ता आपस में मिलकर जुलकर नीति निर्धारित करेंगे। 40 दिवसीय अनुष्ठान करने वाले सभी साधक गणों की सूची तैयार कर उनका पंजीयन की व्यवस्था बनाएंगे। द्वितीय चरण अक्टूबर नवंबर में पंजीकृत साधकों द्वारा पूर्णाहुति की जाएगी। इसी प्रकार तीसरे, चौथे एवं पांचवें चरण में देश विदेश में बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाएगा। इकाई प्रमुखों द्वारा साधकों की सूची 10 दिनों में बनाकर जिला कार्यालय में जमा किया जाएगा। इसके अलावा वृक्षारोपण, बाल संस्कार शाला, पुंसवन संस्कार, समूह साधना, दीप यज्ञ, नशा मुक्त अभियान एवं नारी जागरण कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया गया। उपस्थित सभी परिजनों द्वारा गुरु कार्य करने का संकल्प लिया गया। संकल्प पाठ राजकुमार साहू द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप नाग, राजकुमार साहू, उगेश बंसोर, शेखन साहू, गजानंद साहू, यशोदा साहू, गजानंद साहू, लाला राम मगेन्द, माखन साहू, रेखराम साहू, प्रदीप देवांगन, लक्ष्मण यादव, मोहन गंजीर, नारायण कौशिक, चिदानंद सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पुरोहित नारायण कौशिक द्वारा एवं आभार प्रदर्शन ब्लाॅक समन्वयक उगेश बंसोर द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top