Madhya Pradesh

मुरैना : ऐंती पर्वत पर शनि मेला 23 को, सीसीटीवी निगरानी में रहेगा मेला क्षेत्र

मुरैना : ऐंती पर्वत पर  शनि मेला 23 को, सीसीटीवी निगरानी में रहेगा मेला क्षेत्र

मुरैना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले के ऐंती पर्वत पर आगामी शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर 23 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले ’शनि मेले’ को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं।

इस संबंध में ’कलेक्टर अंकित अस्थाना’ द्वारा मंगलवार को शनि मंदिर सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ’22 व 23 अगस्त’ को जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण सजगता एवं प्रतिबद्धता के साथ करें।

उन्होंने बताया कि ’शनि मेला पूर्णतः सीसीटीवी कैमरों की निगरानी’ में रहेगा, जिससे संपूर्ण गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। इस अवसर पर ’पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, ’’अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत,’’अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर, अन्य संबंधित जिला अधिकारीगण एवं ’’बानमौर तहसील’ के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने शनि मंदिर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों से तैयारियों की समीक्षा की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top