Uttar Pradesh

पौधारोपण कर ही पर्यावरण को रखा जा सकता है संतुलित : सतपाल अंतिल

एसएसपी, एसपी देहात व एसपी यातायात ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में किया पौधरोपण
एसएसपी, एसपी देहात व एसपी यातायात ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में किया पौधरोपण

मुरादाबाद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वन महोत्सव अभियान के तहत मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पाैधरोपण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि देश ही नहीं पूरा विश्व प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में पौधारोपण करना सराहनीय है। उन्हाेंने आगे कहा कि विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है, इस कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है और इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में पौधा लगाना और उसे बचाना समय की मांग है। पौधारोपण कर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है। पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है।

———-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top