RAJASTHAN

चित्तौड़गढ़ में संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ, चलेगा सात दिन

चित्तौड़गढ़ में महावीर इंटरनेशनल की और से जांच शिविर का आगाज हुआ।

चित्तौड़गढ़, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में महावीर इंटरनेशनल चितौड़गढ़ के तत्वावधान में 7 दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच महाशिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें महावीर इंटरनेशनल के जॉन चेयरमैन सीएम बोकडिया के मुख्य आतिथ्य, महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ केंद्र के अध्यक्ष अभय सिंह संजेती की अध्यक्षता व वीर एवं वीरा केंद्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। यहां विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुंबई द्वारा जांच की जा रही है। यहां अतिथियों ने भगवान गणपति व भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन के पास जैन धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस विशाल जांच शिविर का इस बार भी स्थान जैन धर्मशाला ही रखा गया है। महावीर इंटरनेशनल के जॉन चेयरमैन बोकडिया ने शिविर की सफलता की मंगलकामनाएं करते हुए महावीर इंटरनेशनल प्रार्थना का वाचन करवाया।

केंद्र अध्यक्ष संजेति ने अस्वस्थ खान पान व इससे शरीर पर पड़ रहे दुष्प्रभावों की वजह से पूरे शरीर की जांचो की विशेष आवश्यकता बताई। उन्होंने जिले के लोगों से अधिकाधिक संख्या में इसका लाभ लेने की बात की। देशना केंद्र अध्यक्ष विनीता जैन ने पदाधिकारियों को सेवा के नए आयामों की बधाई देते हुए इस जांच शिविर को चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों के स्वास्थ्य की सौगात बताया। शिविर में जांचों के लाभ जानकारी देते हुए जॉन सचिव प्रवीण जैन व केंद्र सचिव सीपी जैन ने जांच टीम के सदस्यों का आभार जताया। संयोजक मंडल के अनुसार शिविर में जांचों के लाभ के लिए सुबह 6 से दोपहर 12 बजे के मध्य शिविर स्थल जैन धर्मशाला में आना होगा। यहां जांच टीम द्वारा ब्लड सैंपल लेकर वायुयान से मुंबई स्थित थायरोकेयर लेब पहुंचाया जाएगा। अतिआधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात रिपोर्ट का परामर्श स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जाएगा। आयोजक व संयोजक केंद्रों के पदाधिकारी व्यवस्थाओं का प्रबंधन देख रहे है।

शिविर में होगी पूरे शरीर की 70 जांचे

शिविर में पूरे शरीर की करीब 70 जांचे मात्र एक ब्लड सैंपल से की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से विटामिन बी12, विटामिन डी3, रक्तकणिका, हिमोग्लोबिन, तीन माह की औसत शुगर, थायराइड, लिवर , किडनी , हार्ट की जांचों सहित गठिया , प्रोस्टेट व महिलाओं में केंसर संबंधित गंभीर बीमारियों की जांचे भी सम्मिलित है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top