
मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम बैकुंठपुर में शनिवार को दिनदहाड़े केडी मेडिकल स्टोर से लगभग चार हजार रुपये चोरी कर उचक्का फरार हो गया। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान मालिक हिमालय जायसवाल ने बताया कि वह दुकान के पीछे कमरे में किसी काम से गए थे और हेल्पर दुकान में था। इसी दौरान आरोपी दुकान में आया और हेल्पर से सामान निकालने को कहकर कैश बॉक्स में हाथ डालने लगा। घटना सीसीटीवी में देख कर मालिक दौड़कर दुकान में पहुंचे, लेकिन उचक्का चार हजार रुपये लेकर भाग निकला।
मालिक और हेल्पर ने चिल्लाकर उचक्के को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बाद में पता चला कि आरोपी बगल के गांव शाहपुर का निवासी था। हिमालय जायसवाल ने नरायनपुर पुलिस चौकी में तहरीर दर्ज कराई। चौकी इंचार्ज अजय मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलते ही पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्ति या किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
