
हरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की हरिद्वार जनपद शाखा के चुनाव में सर्वसम्मति से बीपी चौहान को अध्यक्ष और जेपी चाहर को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा, ई. ललित चंद्र पाण्डेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एमके अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
चुनाव अधिकारी और जीपीडब्लूओ के प्रदेश महामंत्री बीआर चौहान की देखरेख में संस्था के संविधान अनुसार चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
उपस्थित सैकड़ों पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बीपी चौहान ने कहा कि पेंशनर्स के हितों को सर्वोपरि रखकर संघर्ष किया जाएगा।
महामंत्री जेपी चाहर ने कहा कि नाै पेंशनर्स के साथ किसी भी तरह के शोषण व उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा को सुचारू करने तथा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने हेतु सक्षम अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
