Haryana

गुरुग्राम: समोसे के लिए हत्या का आठवां आरोपी काबू

-घटना के बाद परिवार के लोगों के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों ने काटा था बवाल

गुरुग्राम, 29 जूून (Udaipur Kiran) । जिला के खंड फर्रुखनगर में समोसे के कारण हत्यारे बने आठ आरोपियों को अब तक पुलिस काबू कर चुकी है। समोसा खरीदने को लेकर दुकानदार राकेश सैनी के साथ जरा सा विवाद क्या हुआ, युवकों ने पहले तो जमकर बवाल काटा। अगले दिन योजना बनाकर दुकानदार की गोली मार हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि अब से पहले तक सात आरोपी कर लिए गए थे, आठवें को अब गिरफ्तार किया गया है।

अपराध शाखा फर्रुखनगर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि आठवें आरोपी की पहचान प्रशांत निवासी गांव बीजना जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्या की वारदात में प्रयोग किए गए हथियार आरोपी प्रशांत ने आरोपी रॉबिन को दिए थे। आरोपी रॉबिन ने आगे आरोपी पंकज को दिए थे। पुलिस अब से पहले तक पंकज, रोबिन, कृष्णा उर्फ जोनी, लोकेश उर्फ मंत्री, विकास उर्फ तुरी, विनीत, पीयूष गर्ग उर्फ चुन्नू आदि सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब आठवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।फर्रुखनगर निवासी मुकेश मुर्कीवाला के मुताबिक उसका भतीजा राकेश सैनी हलवाई की दुकान चलाता था। 12 मई को एक युवक समोसा लेने के लिए दुकान पर आया। तब किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आसपास के लोगों ने दोनों को शांत कर दिया। वह युवक जाते-जाते राकेश सैनी को जान से मारने की धमकी देकर गया। दुकानदार राकेश सैनी ने युवक की धमकी के बारे में रात को ही पुलिस को शिकायत दी। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।मंगलवार 13 मई दोपहर लगभग 12 बजे वह युवक आया और दुकानदार राकेश सैनी पर तोबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top