
नालंदा, बिहारशरीफ 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने आम जन को संदेश जारी करते हुए गुरुवार को कहा कि जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में किसी कारण से नहीं चढ़ पाया है, उनको घबराने की ज़रूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने एक अगस्त से एक सितंबर तक नाम जोड़ने कटवाने या सुधार करने के लिए एक माह का समय निर्धारित किया है।
इस अवधि में सभी योग्य मतदाताओं का नाम जुड़ जाए इसके लिए अभियान चल रहा है।
इस दौरान सोमवार से रविवार तक प्रातः दस बजे से सायं पाँच बजे तक बी एल ओ एवं उनके सहयोगी संबंधित ब्लॉक एवं नगर निकाय कार्यालय के विशेष शिविर में मुस्तैदी के साथ अपनी सेवा दे रहे हैं।
डा. मानव ने बताया कि वैसे युवा जिनकी उम्र 1 अगस्त को अठारह वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे फॉर्म संख्या छः भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं नाम कटवाने के लिए फॉर्म संख्या सात का प्रयोग करना है। अगर कुछ सुधार करना है या स्थानांतरण चाहिए तो फॉर्म संख्या आठ भरना होगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अभी से लोग मन बना लें और पड़ोसियों को भी जागरूक करें। मतदाताओं को कोई भी जानकारी लेनी हो तो टोलफ्री नंबर 1950 पर निःशुल्क संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने वोटरों से अपील किया है कि धर्म , जाति , लोभ लालच से ऊपर उठकर वोट करें और अपने वोट की चोट से मन पसंद की सरकार बनाएँ तभी देश का लोक तंत्र मज़बूत होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
