
– विजन 2047 पर प्रबुद्धजनों, किसानों व युवाओं ने रखा रोडमैप
मीरजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थ व विकसित उत्तर प्रदेश संकल्प को साकार करने के लिए गुरुवार को विकास भवन सभागार में गोष्ठी आयोजित हुई।
कार्यक्रम में शासन से नामित प्रबुद्धजन टीपी पाठक, कृष्ण त्रिपाठी व डॉ. संजीत कुमार, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों ने शिक्षा, कृषि, उद्योग व पर्यटन विकास पर सुझाव साझा किए।
टीपी पाठक ने कहा कि 2047 तक यूपी को विकसित बनाने में शिक्षकों, छात्रों व किसानों की भागीदारी अहम है। जिलाधिकारी ने शिक्षा को विकास की नींव बताते हुए कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत केवल हौसला बढ़ाने की है।
गोष्ठी में छात्रों, शिक्षकों व किसानों ने स्मार्ट क्लास, तकनीकी शिक्षा, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड व पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे सुझाव दिए। अंत में विभिन्न एफपीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
