

गोरखपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिव्यांगों की सेवा में तत्पर शीर्ष राष्ट्रीय संगठन सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल) की गोरखपुर जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को सावित्री पब्लिक स्कूल में महर्षि अष्टावक्र जी की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई।
महर्षि अष्टावक्र जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए सक्षम के प्रांत अध्यक्ष नन्द प्रसाद ने अष्टावक्र जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने और दिव्यांगजन में अन्तर्निहित क्षमता को विकसित करके उनको प्रेरणास्रोत बनने का अवसर प्रदान करने की आवश्यकता के बारे में सबको अवगत कराया। सक्षम के प्रांत सचिव रमाकान्त ने संगठन द्वारा सतत किये जा रहे दिव्यांग हितैषी सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्रांत कार्यालय प्रमुख इंद्रजीत ओझा ने दिव्यांगजन की बौद्धिक क्षमता को वैज्ञानिक दृष्टि से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने सक्षम के गोरक्ष प्रांत द्वारा दिव्यांगों के लिए अहर्निश किये जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए दिव्यांगों का सम्मान करने और उनका हौसला बढ़ाने का सभी से आग्रह किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन में प्रांत कोषाध्यक्ष फिरंगी प्रसाद, प्रांत रोजगार आयाम प्रमुख संगीता पाण्डेय, गोरखपुर जिला इकाई के संयोजक अशोक कुमार श्रीवास्तव, अमरेन्द्र, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक बसंत और प्रधानाचार्या शैलेन्द्री सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
