
रांची, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो की अध्यक्षता में रांची प्रेस क्लब में गुरुवार को हुई।
बैठक में रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक और जिला कमिटी के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के बाद प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद फुलो देवी नेताम ने गुरुवार को कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान को पूरे देश में चलाने का निर्णय लिया है। मुझे रांची जिला ग्रामीण का पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि वे पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और विधानसभा स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं से परामर्श करेंगी और उसी आधार पर नए जिला अध्यक्ष का चयन करेंगी। साथ ही, कार्यकारिणी समितियों का गठन और राजनीतिक मामलों की समितियां बनाई जाएंगी, जिससे स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर सुव्यवस्थित राजनीतिक चर्चा हो सके।
सत्ता का विकेंद्रीकरण करना अभियान काउद्देश्य
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सत्ता का विकेंद्रीकरण करना और एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और युवा कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर देना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लें और ऐसे नेताओं की पहचान करें जिनमें कांग्रेस की विचारधारा, दूरदर्शिता एवं नेतृत्व क्षमता मौजूद हो।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि असम में कांग्रेस पार्टी पंचायत स्तर तक बेहद मजबूत है। उन्होंने कहा कि असम में पंचायत स्तर की रैलियों में लगभग 20 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहती है। झारखंड में भी इसी तरह संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, जिला पर्यवेक्षक परविंदर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की छह विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर विजय प्राप्त हुई, जो हम सभी के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप, विधायक सुरेश बैठा,जिलाध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, मीडीया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, बेलस तिर्की, सुनील सहाय, माधो कच्छप, सुनील उरांव सहित कार्यकारिणी समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।
वहीं इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्षों में संजर खान, सहाबीर लोहरा, साबिर अंसारी, तुलसी खरवार, एतवा उरांव, मंगा उरांव, मो इश्तियाक सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
