

मुरादाबाद, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम व एसएसपी ने हरथला, सेरुआ चौराहा, अगवानपुर, कैंच की पुलिया, छजलैट और कांठ सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर जरूरी स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, पेड़ों की छटाई, साफ सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को चिन्हित स्थलों पर कमियों को यथाशीघ्र दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया।
11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। उत्तराखंड के हरिद्वार और हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर (बृजघाट) गंगा लाखों की संख्या में शिवभक्त गंगाजल भरकर कांवड़ लेकर मुरादाबाद आते हैं। मुरादाबाद से होकर अन्य जनपदों के लिए गुजरते हैं। सावन माह के प्रत्येक सोमवार और मासिक शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में प्राचीन सिद्धपीठ शिव मंदिरों और अन्य मंदिरों पर गंगाजल चढ़ाया जाता है। सावन के अंतिम सोमवार पर मुरादाबाद में ब्रजघाट व हरिद्वार से लाखों की संख्या में लाईं गई कांवड़ चढ़ाईं जाती हैं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने अगवानपुर में नाले की सफाई कराने तथा छजलैट में चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग पर ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त कराएं। साथ ही यदि कहीं भी खुले में ट्रांसफार्मर रखे हैं तो उनकी यथाशीघ्र बैरिकेडिंग कराएं। मार्ग के किनारे विद्युत पोल पर करंट की दिक्कत न आए, इसलिए विद्युत पोलों को निश्चित ऊंचाई तक पॉलीथिन से कवर कराएं। उन्होंने कहा कि मार्ग पर कहीं भी जल भराव की समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके लिए पहले से ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जाएं। कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए संबंधित विभाग गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
