Bihar

वृहद आश्रय गृह का जिलाधिकारी निरीक्षण कर सुरक्षा और शिक्षा पर दिया जोर

निरिक्षण करते हुए अधिकारी

कटिहार, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिले के वृहद आश्रय गृह का जिलाधिकारी ने गुरुवार को निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल गृह, बालिका गृह यूनिट-1 और बालिका गृह यूनिट-2 का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बाल गृह में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया और एक एंट्री और एक एग्जिट पॉइंट रखने का आदेश दिया। उन्होंने सभी कर्मियों को आवासित विशेष बालकों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया और रात्रि ड्यूटी में कर्मियों को जगकर ड्यूटी करने को कहा।

बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिकाओं के पठन-पाठन के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और 5वीं, 8वीं, 10वीं और 10+2 कक्षाओं के लिए एक-एक शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। उन्होंने स्मार्ट क्लास प्रारंभ कराने का भी निर्देश दिया।

इसके अलावा, उन्होंने वृहद आश्रय गृह परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए पुराने पेड़ों को वन विभाग से अनुरोध कर हटवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण टीम में अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top