
उत्तरकाशी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) जिलाधिकारी प्रशांत आर्य लगातार तीन दिनों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर है। आपदा प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रहे है।
सोमवार को जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पुरोला विधानसभा के गैंच्वांण गांव,दड़गांण गांव एवं आरकोट बंगाण के आपदा प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
जिलाधिकारी एवं विधायक ने आज प्रातः गैंच्वांण गांव,दड़गांण गांव का आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को सुचारू कराने और गांव के ऊपर हो रहे भू-धसाव के सुरक्षात्मक कार्य की मांग की। क्षतिग्रस्त विद्युत व पेयजल लाइनों को ठीक कराने के साथ ही आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
उसके जबाद जिलाधिकारी व विधायक ने आरकोट बंगाण में आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। ग्रामीणों द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त आराकोट-चिंवा सड़क मार्ग एवं शहीद दिनेश रावत गमरी मैजणी मोटर मार्ग,मौडा बलावट सड़क मार्ग,किराणु दुचानू मोटर को सुरक्षित आवागमन के लिए सुचारू कराने की मांग की। आराकोट-चिंवा सड़क मार्ग में सक्रिय भूस्खलन जोन, मलाना, मोलडी, बरनाली, जाकटा, चिंवा, बलावट में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की मांग की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा से हुए नुकसान एवं जनहित से जुड़े कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर सुचारू करने एवं प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के साथ सेब और फसलों की क्षति के आंकलन के भी निर्देश दिये है।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है और सभी क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुकेश रमोला,सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह, ब्लाक प्रमुख रणदेव राणा,बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान,पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वन पंवार,डॉ राजेन्द्र राणा,संजय रावत,विकी रावत,प्रदीप सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
