Madhya Pradesh

इंदाैर: तालाब में कमल का फूल लेने उतरे धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर की डूबने से मौत

सांकेतिक फाेटाे

इंदाैर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के खुडैल थाना इलाके के पैड़मी गांव में मुहाड़ा घाट तालाब में डूबने से धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर की माैत हाे गई। अपने दोस्तों के साथ देवास से वापस लौटते समय तालाब पर रुके थे और कमल के फूल लेने उतरे थे। एसडीआरएफ टीम ने रविवार सुबह रेस्क्यू के बाद बॉडी बाहर निकाली और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजी।

जानकारी के अनुसार उज्जैन निवासी वैभव जोशी पुत्र जगदीश जाेशी (45) धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर थे। वे अपने इंदाैर में रहने वाले दाे दाेस्त रितेश और शैलेन्द्र के साथ शनिवार को उदय नगर घाट सेक्शन देवास में घूमने गए थे। पार्टी करने के बाद वापस लौटते समय शाम करीब 6 बजे ग्राम पैड़मी स्थित मुहाडा घाट तालाब पर रुक गए। यहां पर वैभव तालाब में कमल के फूल लेने उतरे। इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गए। रात में एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई लेकिन अंधेरा अधिक होने से वो नहीं मिल पाए। सुबह जल्दी सर्च ऑपरेशन किया और बॉडी निकाली गई। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top