
कठुआ, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीआरओ के महानिदेशक रघु श्रीनिवासन ने बनी-बसोहली रोड टिकरी मोड का दौरा कर बाढ़ से हुई सड़क क्षति का जायजा लिया। उन्होंने मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करने और सड़क को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ बसाेहली एमएलए भ्ाी माैजूद रहे
बीते दिनों जिला कठुआ में हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में सीमा सड़क संगठन की कई मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसी संबंध में बुधावार को बीआरओ के महानिदेशक रघु श्रीनिवासन ने बनी-बसोहली रोड टिकरी मोड का दौरा कर बाढ़ से हुई सड़क क्षति का जायजा लिया। और मरम्मत कार्यों को तेजी से पूरा करने और सड़क को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। वहीं स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी। गौरतलब हो कि बनी-बसोहली रोड़ बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं बीआरओ का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्रों में सड़कों और बुनियादी ढांचे का निर्माण और रखरखाव करना है, जिससे सेना की गतिशीलता और नागरिकों के लिए आवागमन आसान हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
