CRIME

हत्या का वांछित 25 हजार का इनामिया तीसरा फरार आरोपित मुठभेड़ में घायल

जानकारी देते एसपी ग्रामीण
घायल वांछित इनामिया हत्यारोपी

-कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद

झांसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वाट, सर्विलान्स एवं थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम को देर रात महिला के अंधे कत्ल में वांछित 25 हजार के इनामिया आरोपित को दबोचने में सफलता मिल गई। गुरुवार/शुक्रवार की रात मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुई है।

एसपी ग्रामीण डॉ.अरविन्द कुमार ने बताया कि थाना टोड़ी-फतेहपुर में बीते दिनों मप्र की महिला का क्षत विक्षत शव 7 टुकड़ों में कटा हुआ अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया था। अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी पूर्व प्रधान व उसके भतीजे को गुरुवार को गिरफ्तार कर खुलासा किया था। पुलिस काे तीसरे वांछित की तलाश थी। देर रात बीएनएस में वांछित अभियुक्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार निवासी पसौरा थाना गरौठा को ग्राम दुगारा के पास स्थित पेट्रोल पम्प के आगे थाना टोडी-फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त प्रदीप उर्फ दीपक पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। उसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अभियुक्त संजय पटेल पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम महेवा थाना टोड़ी-फतेहपुर व संदीप पटेल पुत्र संतराम ग्राम महेवा थाना टोड़ी-फतेहपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर जिन्दा व खोखा कारतूस, बिना नम्बर की मोटर साइकिल व 2 मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने उसकी निशान देही पर घटना में प्रयुक्त फरसा भी बरामद किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top