Jharkhand

रांची के उपायुक्त ने समाहरणालय का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों को दिये आवश्यक निर्देश

निरीक्षण करते उपायुक्त

रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को समाहरणालय भवन (ब्लॉक ए और ब्लॉक बी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों के कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से उनके उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी ली।

उपायुक्त ने समाहरणालय भवन में अवस्थित विभिन्न कार्यालयों, जैसे- जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला जन संपर्क कार्यालय, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। बाकी कार्यालयों में जिला के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से उनके उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, बायोमेट्रिक रिकॉर्ड और कार्यालयों में कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट (पद नाम सहित) की जांच की।

इस मौके पर उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होती है और जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी

उपायुक्त ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि समाहरणालय में आने वाले आम लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना जाए और उनके साथ शालीनता से पेश आया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रांची को श्रेष्ठ जिला बनाने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने सभी से कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति समर्पण की अपेक्षा की।

उपायुक्त ने निरीक्षण क्रम में समाहरणालय परिसर में नो पार्किंग में खड़े सैकड़ों वाहनों का तत्काल चालान कराने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया और तत्काल इन सभी वाहनों का चालान कर दिया गया।

उपायुक्त ने समाहरणालय भवन और इसके पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुए विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था लागू करने, आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

रांची जिला प्रशासन से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा की किसी भी समस्या या शिकायत के लिए समाहरणालय के संबंधित कार्यालयों से संपर्क करें।

निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक एवं जिला के सभी सम्बंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top