
जम्मू 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू के उपायुक्त डॉ. राकेश मन्हास ने पुराने जम्मू शहर के राजिंदर बाज़ार का दौरा किया और बाज़ार संघ से बातचीत कर उनकी माँगों और शिकायतों को सुना।
व्यापारियों ने सुरक्षा कैमरे लगाने, भीड़भाड़ कम करने के उपाय, जर्जर तारों और केबलों को ठीक करने और बाज़ार को एक हेरिटेज बाज़ार के रूप में विकसित करने जैसे मुद्दे उठाए।
उपायुक्त ने धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी और आश्वासन दिया कि उनकी माँगों पर विचार-विमर्श के लिए उन्हें उचित रूप से नोट कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शहर में व्यापार, पर्यटन और वाणिज्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भविष्य में होने वाले विचार-विमर्श के दौरान व्यापारियों को सूचित रखा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
