Jammu & Kashmir

उपमुख्यमंत्री ने कठुआ का दौरा कर क्षतिग्रस्त सहार पुल का किया निरीक्षण, कहा यह समय राजनीति का नहीं बल्कि जनता की मदद करने का है

Deputy Chief Minister visited Kathua and inspected the damaged Sahar bridge

कठुआ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी ने शुक्रवार को जिला कठुआ का दौरा किया और हाल ही में जिले में हुई भारी बारिश से आई अचानक बाढ़ की चपेट में आए जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर क्षतिग्रस्त सहार पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को भी खरी-खोटी सुनाई।

अपने दौरे के दौरान उन्होंने खड में जाकर सहार पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच की और मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो तरह की सरकारें चल रही हैं। जिसमें एक उमर अब्दुल्ला की सरकार और एलजी मनोज सिन्हा की प्रशासन की सरकार। उन्होंने कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में उमर अब्दुल्ला लगातार लोगों के बीच आ रहे हैं वहीं उनके सरकार के मंत्री लगातार जनता के बीच हैं। जबकि जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा लोगों के बीच में नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि जो त्रासदी जम्मू कश्मीर में बाढ़ आने से हो रही है इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में बाढ़ और तबाही के चलते माता वैष्णो देवी, किश्तवाड़ और कठुआ सहित कई इलाकों में लोग प्रभावित हुए हैं और कई मौतें हुई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस तबाही की जिम्मेदारी कौन लेगा। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि राज्य में बड़ा डिजास्टर पैकेज भेजा जाए ताकि प्रभावित जनता को तुरंत राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से भी आग्रह किया कि वे दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से राहत पैकेज की मांग करें। सुरेंद्र चैधरी ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि जनता की मदद का है और तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top