HimachalPradesh

बारिश से बाधित गलू-बनेहड़ सड़क को विभाग ने किया वाहनों की आवाजाही के लिए किया बहाल,

सड़क मार्ग को बहाल करने में लगी जेबीसी मशीन।

मंडी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बरसात के चलते मंडी जिला में आए दिन सड़क मार्ग भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो रहे हैं, जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी जिला के जोगिंदरनगर क्षेत्र की गलू- बनेहड़ सड़क मार्ग सोमवार को भारी भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया था। जिसे लोक निर्माण विभाग ने लोगोे बे आग्रह पर मंगलवार दोपहर को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।

स्थानीय निवासी एवं पूर्व वार्ड मेंबर कश्मीर सिंह, राम चंद, देवी सिंह, पूर्व वार्ड मेंबर उर्मिला देवी, मांगणू राम सहित अन्य लोगों ने कहा कि सोमवार को भारी भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो गया था, जिससे स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों को आर-पार आना- जाना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि आज दलदल होने के चलते प्राथमिक स्कूलों के नौनिहाल आज स्कूल नहीं जा सके हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग जोगिंदरनगर के अधिशासी अभियंता जेपी नायक को शाम करीब 7 बजे स्थिति से अवगत कराया गया और उन्होंने मंगलवार दोपहर को मार्ग बहाल करवा दिया, जिसके लिए सभी भटवाड़ वासी अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के लिए धन्यवादी है।

इधर, जे.पी. नायक, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. जोगिंदरनगर का कहना है कि स्थानीय लोगों के माध्यम से भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद दोपहर को मार्ग बहाल कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top