Jammu & Kashmir

विभाग मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए जनता को उपचारित पेयजल उपलब्ध करा रहा है- सरकार

श्रीनगर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरकार ने बुधवार को कहा कि बागवानपुरा, नवाबबाग, मीर बेहरी दल, अमदकदल, बादामवारी, गुलशन बाग और ज़ादीबल निर्वाचन क्षेत्र के अन्य इलाकों को निगीन झील, डल झील, दाचीगाम नाला और दक्षिण पूर्वी नहर जैसे स्रोतों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था के संबंध में विधायक तनवीर सादिक के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल शक्ति विभाग ने स्पष्ट किया कि इन जल निकायों में सीधे अनुपचारित सीवेज नहीं बह रहा है। उत्तर में लिखा है कि विभाग मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए और आपूर्ति से पहले नियमित परीक्षण के बाद जनता को उपचारित पेयजल उपलब्ध करा रहा है। सभी मानक बीआईएस मानकों के अनुसार अनुमेय सीमा के भीतर हैं।

सरकार ने आगे बताया कि उक्त क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एलेसिटिंग जल आपूर्ति योजना का कार्य जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, बशर्ते धन उपलब्ध हो।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top