Jammu & Kashmir

कश्मीर घाटी फल उत्पादक एवं विक्रेता संध के प्रतिनिधि मंडल ने उपराज्यपाल से मुलाक़ात की

श्रीनगर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

कश्मीर घाटी फल उत्पादक एवं विक्रेता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष बशीर अहमद के नेतृत्व में आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बड़गाम से आदर्श नगर नई दिल्ली तक नई पार्सल ट्रेन चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर फलों से लदे ट्रकों और मुगल रोड पर 10 टायर वाले ट्रकों की सुचारू आवाजाही सहित घाटी के फल उत्पादकों और व्यापारियों के विभिन्न कल्याणकारी मुद्दों को भी रखा।

उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि फल उत्पादकों और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की पूर्ण बहाली के लिए कर्मचारी और मशीनरी तैनात कर दी गई है और फंसे हुए फलों से लदे वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाएगा।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि घाटी के विभिन्न हिस्सों के फल उत्पादकों और व्यापारियों की सुविधा के लिए रेलवे माल टर्मिनल स्थापित किए जाएँगे।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top