
सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के गोहाना इलाके में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
घटना गांव बड़ौता के पास गोहाना-सोनीपत रोड की है। यहां 55 वर्षीय राम प्रसाद अपनी किराए
की दुकान की छत पर सोया हुआ था। गुरुवार की सुबह उसका शव छत से नीचे पड़ा मिला तो इलाके
में हड़कंप मच गया।
मृतक
के भाई ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि राम प्रसाद पहले गाड़ी चलाने का काम करता था और करीब
पंद्रह दिन पहले ही किराए पर दुकान लेकर मिठाई और कनफेक्शनरी का काम शुरू किया था।
वह रोज दुकान की छत पर सोता था, लेकिन गुरुवार सुबह उसका शव नीचे मिला। परिवार ने इस
घटना को हादसा मानने से इंकार करते हुए हत्या की आशंका जताई और पुलिस को शिकायत दी
है।
राम प्रसाद
चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। अचानक हुई इस
घटना से परिवार गमगीन है। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और
साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सदर
थाना गोहाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला छत से गिरने का लगता
है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी। पुलिस ने परिजनों
की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही
है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
