नेहरू कालोनी में हुई घटना, तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा मां का साया
रोहतक, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर की नेहरू कालोनी में बरसात के कारण एक मकान की छत गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार नेहरू कालोनी निवासी मिथुन ने बताया कि वह दिहाडी मजदूरी करता है और बरसात के कारण रविवार शाम को उसकी मकान की कडियों वाली छत गिर गई, जिसके चलते मलबे के नीचे उसकी पत्नी सुनेहरी दब गई।
घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। महिला को मलबे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने सुनहरी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे भी है। परिजनों ने सरकार व प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है। बाद में सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि मकान का एक कमरा बिल्कुल जर्जर हालत में था और बारिश के दौरान उसमें दरारें भी आ गई थी, लेकिन मकान में उस कमरे को छोड़कर कोई अन्य कमरा नहीं था, जिसमें परिवार रह सकें। कालोनी वासियों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार की मद्द की गुहार लगाई है। पुलिस ने देर शाम को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
——–
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
