Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की मौत, गांव में पसरा मातम

 (Udaipur Kiran)

– हथेड़ा गांव की घटना, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

मीरजापुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह तेज गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय पशुपालक चिंतामणि पाल की मौत हो गई। घटना सुबह करीब आठ बजे की है, जब वे अपने घर से कुछ दूर स्थित हाते में भेड़ों को चरा रहे थे।

बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे चिंतामणि पाल को परिजन आनन-फानन में निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि काशी प्रसाद मिश्र भी मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने शासन स्तर से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

वहीं, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और उसे अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top