Uttar Pradesh

कार की चपेट में आने से टहलने निकले बुजुर्ग की मौत

फोटो

औरैया, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया नी के दिबियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा होगा गया। दिबियापुर नगर सेहुद के पास जनता महाविद्यालय के निकट 82 वर्षीय बुजुर्ग रामकृष्ण मिश्रा सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

रामकृष्ण मिश्रा दिबियापुर नगर के निवासी थे और हर रोज की तरह सुबह सैर पर निकले थे। घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक रामकृष्ण मिश्रा के दो बेटे हैं जो इस समय बाहर हैं। परिवार में इस दुर्घटना से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सुबह-शाम तेज रफ्तार वाहन अक्सर आते-जाते रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सुबह-शाम गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top