
भागलपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चिदानंद नगर मोहल्ले में शनिवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अधिक लाल मंडल के बड़े बेटे नीरज कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि नीरज कुमार किसी कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए। घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। नीरज की शादी हो चुकी थी और वह एक बेटा और एक बेटी के पिता थे। घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक नीरज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन से बातचीत कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
